अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले (Anuppur) के कोतमा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शराबी पति ने पत्नी से 100 रुपए की डिमांड की तो नाराज पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसे वह बुरी तरह जल गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के मनमारी गांव की है। यहां रहने वाले अंगद प्रसाद चौधरी एसईसीएल में काम करता है। उसने अपनी पत्नी केमली बाई से शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग की, जिससे पत्नी गुस्से में आग बबूला हो गया और पति के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी।
पत्नी के पेट्रोल अटैक से अंगद प्रसाद चौधरी बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लगाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं इस पूरे मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश मरावी ने बताया कि अस्पताल से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसकी जांच कराई जा रही है।