श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के सोंईकलां कस्बे के मिडिल स्कूल में अध्ययनरत छात्र ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक राम सिंह पर नारे लगाने की बात पर पिटाई कर गला दबाने के आरोप लगाए है। इधर छात्र के पक्ष में भीम आर्मी सड़क पर उतर आई है, अजाक थाने का घेराव कर आरोपी शिक्षक पर FIR दर्ज किए जाने की मांग उनके द्वारा की जा रही है।
स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र अमन का आरोप है कि, स्कूल में सभी बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, तभी उसने जय भीम का नारा लगा दिया। इस बात से शिक्षक राम सिंह आग बबूला हो उठे और उन्होंने अमन को जमकर मारते पीटते हुए उसका गला दबा दिया। बच्चों की माने तो उसके चेहरे और गले पर जो निशान नजर आ रहे हैं वह शिक्षक की मारपीट के निशान हैं।
अब मामले के सामने आने के बाद भीम आर्मी ने मोर्चा खोलते हुए जय भीम के नारे लगाने से रोकने को बाबा साहेब का अपमान बताया है, इसे लेकर उन्होंने शिक्षक पर मारपीट, जाति अपमान और बच्चों को गला दबाकर मारने के प्रयास करने के आरोप लगाकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी के द्वारा अजाक थाने का घेराव करके जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी की गई है।
इस बारे श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि, स्कूल में नारेबाजी करने की बात पर शिक्षक पर छात्र ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं, शिक्षक को बुलाया जा रहा है पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।