अंग्रेजी शराब के साथ लग्जरी मर्सिडीज कार थाना मालथौन पुलिस की गिरफ्त में*
0
अक्टूबर 23, 2023
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में अंतर्राज्यीय नाकों पर वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे जो श्रीमान के निर्देशानुसार श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय खुरई के निर्देशन में मालथौन पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.10.23 को दिल्ली तरफ से आ रही लग्जरी मर्सिडीज कार के एचआर 70 ई 2213 को रोककर बारीकी से चैकिंग की गई जो कार की डिग्गी में एक कार्टून में 08 बोतल टीचर्स कंपनी की अंग्रेजी शराब.. 01 बोतल इंद्री कंपनी की अंग्रेजी शराब एवं 01 जेगर मिस्टर कंपनी की अंग्रेजी शराब, कुल शराब बोतल 10 प्रत्येक शराब बोतल में 750 एमएल अंग्रेजी शराब कुल शराब मात्रा 7.5 लीटर कीमती 23300 रु. की रखे होना पाई गई जो शराब रखने के संबंध में लायसेस चाहा गया जो न होना बताया व अपना नाम मंगेश चाटे पिता अनिल चाटे उम्र 32 साल निवासी एशिया टॉवर, आरबीटिल एम्पायर थाना प्रताप नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र से अंग्रेजी अवैध शराब 7.5 लीटर कीमती 23300 एवं लग्जरी मर्सिडीज कार क्र एच.आर. 70 ई. 2213 कीमती करीब 35 लाख रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई थाना वापसी पर अपराध क्रमांक:
421 / 2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अवैध अंग्रेजी शराब जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी चौकी प्रभारी अटा, कार्य प्रआर 1341 प्रेमनारायण, आर. 1805 सचिन यादव, आर. 1784 गजेन्द्र पालिया, आर. 1803 स्वदेश परिहार, आर 1401 रोहित यादव, आर 1227 जितेन्द्र, आर. 1178 विक्रम का सराहनीय योगदान रहा।
Tags