खंडवा में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित करेंगे मंत्री भार्गव
0
अक्टूबर 28, 2023
प्रदेश कार्यालय से प्रोग्राम जारी,हेलीकॉप्टर से जायेगे खंडवा
– विधानसभा चुनाव प्रचार के लिय भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खंडवा वा मांधाता विधानसभा में प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करवाने वा रैली में शामिल होकर प्रचार की जिमेदारी स्टार प्रचारक वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के लिय सौंपी है पार्टी द्वारा उनके प्रवास का प्रोग्राम जारी किया गया है।चुनाव प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा जारी प्रोग्राम में बताया गया है की
चुनाव की इस महत्वपूर्ण घडी में विधानसभा में श्री गोपाल भार्गव जी का प्रवास सभा, रैली, रोड शो, सम्मेलन सुनिश्चित हुआ है जिसमे वे दिनांक 30 अक्टूबर को गढ़ाकोटा से विधानसभा मांधाता जिला खंडवा के लिय हेलीकाप्टर से रवाना होंगे, जहां मांधाता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के नामांकन ,रोड शो,एवं सभा में शामिल होंगे, यहां से लगभग 1:30 बजे वे हेलीकाप्टर से खंडवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कंचन मुकेश तनवे के नामांकन, रोड शो, सभा में शामिल होंगे। इस दौरान वे पार्टी पधाधिकारी वा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,एवं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।।
Tags