महिलाओं ने विधायक श्री शैलेंद्र जैन की प्रचंड जीत को लेकर श्रीमती अनु श्री जैन को दिया आशीर्वाद*

*
*महिलाएं बोलीं- हम कोविड के दौर में शैलेंद्र भैया का समर्पण नहीं भूले, सभी बहनें और उनके परिवार विधायक जी के साथ हैं* सागर। रामपुरा वार्ड में जैन महिला मैत्री मंडल द्वारा आयोजित भजनों के बुलौआ (भजन संध्या) में सागर विधायक एवं प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन शामिल हुई कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सामुहिक रूप से ढोलक झालर मंजीरे की धुन पर भजनों का गायन किया जिसमें श्रीमती अनु श्री जैन ने भी मंजीरे बजाकर सहभागिता की। अनु श्री जैन ने उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित कर पुनः सागर में भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन को विजय बनाने का आग्रह किया जिसके बाद उपस्थित मातृ शक्ति ने दोनों हाथो से आशीर्वाद देकर श्रीमती अनु श्री जैन के आग्रह को स्वीकार किया। इस दौरान रामपुरा की बेटी एड.आरती जैन ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विधायक श्री जैन द्वारा किए उत्कृष्ट सेवा कार्य का उल्लेख करते हुए कहा की हम सभी सौभाग्य शाली है जिन्हें ऐसे सरल एवम सहजह्रदय संवेदनशील सेवाभावी व्यक्तित्व श्री शैलेंद्र जैन विधायक के रूप में मिले हैं। तात्कालिक संकट के समय जब चारो ओर संकट छाया था हाहाकार मची थी तब संकट मोचक की तरह शैलेंद्र भैया सागर ही नहीं वरन समूचे प्रदेश वासियों का मनोबल बड़ा रहे थे।और स्वयं का सर्वस्व भूलकर केवल मानव सेवा में लीन हो गए थे जिसका प्रमाण सहित परिणाम है कि कई जिंदगियां सुरक्षित बच गई थी और कई घर उजड़ने से बचे थे।साथ ही एड.आरती जैन ने श्रीमती अनु श्री जैन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप और भैया निश्चिंत रहिए हम सभी बहिनें आपके साथ हैं शैलेंद्र भाई को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कराएंगे रामपुरा पार्षद रानी पराग बजाज ने उपस्थित मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में किरण बजाज सुनीता जैन हीरापुर,पुष्पा जैन,शशि जैन,संगीता जैन,रजनी जैन,सुधा जैन,स्वाति सिंघई,ममता जैन,सुषमा जैन,मंजू बजाज,मंजू जैन,मीनल जैन लंबरदार,मंजू जैन,शुभ्र जैन, जैन,नीतू जैन,ममता जैन,स्वाति जैन,निकिता सिंघई , सोनल सिंघई,सुशीमा जैन, प्यारीबाई जैन मंजू जैन,मीनू जैन अनीता जैन,प्रतिभा जैन,अंगूरी बाई, सुशीमा जैन,ममता जैन पप्पी जैन मालती जैन,सुलोचना जैन किरण जैन, ममता सिंघाई,राखी जैन,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। *श्रीकांत जैन* (जिला मीडिया प्रभारी)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!