थाना गोपालगंज सागर पुलिस व्दारा आजीवन कारावास से दण्डित तीन साल से पैरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
0
अक्टूबर 06, 2023
पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी व्दारा पैरोल से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.10.23 को थाना गोपालगंज के अप0क्र0 93/2020 धारा 224,109,34 ता0हि0 में फरार आरोपी ललित पिता पन्नालाल साहू को दमोह जिला के जबेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी को जिला दमोह के सत्र प्र0क्र0 118/12 धारा 302,34 ता0हि0 में निर्णय दिनांक 12.02.2015 के व्दारा आजीवन कारावास दण्ड से दण्डित किया गया था। आरोपी केन्द्रीय जेल सागर में निरूद्ध था जो पैरोल अवकाश पर छोड़े जाने पर दिनांक 28.02.2020 को पैरोल अवकाश से फरार हो गया था आरोपी पिछले करीब 3 वर्ष 07 माह से फरार था। आरोपी के जिला दमोह के जबेरा थाना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम गठित कर भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में निरी0 अजय सारवान, उ0नि0 लोकेश पटैल, सउनि शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र0आर0 संजय मिश्रा आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह एवं चौकी सिंग्रामपुर थाना जबेरा दमोह के पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।