शिवसेना ने लट्ठ पूजन कर कहा की आवेदन निवेदन दनादन की तर्ज पर होगा वेलनटाईन डे का विरोध।

सागर/14 फरवरी वेलनटाईन डे पर शिवसैनिकों ने अपने रणनीति तय करने पहलबान बब्बा मंदिर में शिवसेना के सेक्टर प्रभारियों की बैठक का आयोजन कर वैदिक मंत्रोंचारण विधि से पुजारी पुरोहित, विद्ववतजनों की मौजूदगी में लटठों को चमेली का तेल पिलाकर पूजन अर्चन किया । शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि 14 फरवरी को शिवसैनिक आवेदन, निवेदन, दनादन की तर्ज पर पाश्चात्य संस्कृति रूपी वेलनटाईन डे का विरोध कर सागर में अश्लीलता, फूहड़ता नहीं पनपने देगी । तिवारी ने जिला व पुलिस प्रशासन से 14 फरवरी के दिन फूहडतावादी कार्यक्रम करने वाले रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्यवाही की मांग की । जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि 14 फरवरी को शिवसैनिक कृष्णानगर मकरोनिया से वाहन रैली निकालेगी जो शहर के प्रमुख मांर्गों से होकर कालीचरण चौराहे पर पहुंचकर पुलवामा के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेगें । जिला प्रमुख दीपक लोधी ने बताया कि शहर के रेस्टोरेंट, पार्कों व प्रेमी युगल स्थलों पर शिवसैनिकों की तैनाती रहेगी जो अश्लीलता पर निगरानी रखेगें । जिला प्रभारी विकास यादव ने नवयुवकों के माता पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को 14 फरवरी के दिन घर से निकलने की अनुमति न दे। नवयुवक इस दिन को मातृ, पितृ दिवस के रूप में मनाए। दण्ड पूजन में उपस्थित पुजारी पुरोहित, विद्ववत संघ अध्यक्ष पंडित शिवप्रसाद तिवारी ने वेलनटाईन डे को विकृत संस्कृति का प्रतीक बताते हुए विरोध दर्ज कराया है । उन्होनें कहा कि जब सनातन के 365 दिन त्यौहार रहते है तो वेलनटाईन डे का क्या औचित्य। पुजारी पुरोहित संघ के सचिव पंडित शिवनारायण शास्त्री ने कहा कि यदि 14 फरवरी को प्रेमी जोड़े गलत हरकत करते पाए जाते है तो पुजारी पुरोहित उनकी शादी कराने में भी पीछे नहीं हटेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!