काल’ बनकर आया शनिवार का दिन… ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 40 डूबे; 15 की मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 40 श्रद्धालुओं के डूबने की खबर सामने आई है। 15 की मौत हो गई। मरने वालों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करके लौट रहे थे। मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। घटना स्थल पर डीएम, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामने जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पानी से बाहर आ जाए।माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी आईजी शलभ माथुर ने मीडिया को फोन पर बताया कि वह मंडलायुक्त के साथ मौके पर जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सात-आठ फीट गहरे दलदली तालाब में पलट गई, जिससे सात बच्‍चे और आठ महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई। लगभग 15 से 20 घायल लोगों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।
CM योगी ने आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!