सागर,नशेड़ी ने धारदार हथियार से मासूम पर किया जानलेवा हमला, घायल अवस्था में बच्चा अस्पताल में भर्ती, आरोपी की जमकर हुई पिटाई
0
फ़रवरी 14, 2024
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नशेड़ी ने मासूम बच्चे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मासूम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, यह घटना इमालुअल स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय मासूम बच्चा अपने परिजनों के साथ जा रहा था। इस दौरान नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बच्चे को बचाया। उसके बाद परिजनों और राहगीरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हमले में घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Tags