टृक ने बाईक सवार छात्रों को मारी टक्कर एक की घटना स्तर पर मौत
0
फ़रवरी 22, 2024
गौरझामर से दो किलोमीटर दूर केसली सड़क पर ट्रक ने परीक्षा देकर आ रहे गौरझामर से मोटरसाइकिल सवार पर दो छात्रों को मारी टक्कर एक छात्र की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार गौरझामर से परीक्षा देकर जा रहे दोनों छात्र मिर्जापुर ( जनकपुर ) निवासी हैं मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों को टृक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक छात्र की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी
Tags