शिक्षक के साथ गुंडागर्दी: युवक ने स्कूल में घुसकर की गाली गलौच और हाथापाई
0
फ़रवरी 17, 2024
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शिक्षक के साथ गुंडागर्दी करने का मामला समाने आया है. दरअसल एक युवक स्कूल में घुस गया और गाली गलौच, हाथपाई करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.यह मामला नौगांव थाना क्षेत्र के सुनाटी गांव के शासकीय स्कूल का है. जहां लेखराज यादव नाम का एक युवक स्कूल में घुस गया और शिक्षकों को धमकी देकर उनके साथ हाथपाई की. इसके अलावा उसने शिक्षकों के साथ गाली गलौच भी की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शिक्षक भगवान चरण शर्मा के साथ गाली-गलौज कर रहा है.इतनी ही नहीं बल्कि वह शिक्षक को एक थप्पड़ भी जड़ रहा है. इस दौरान अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव कर किया. फिलहाल शिक्षकों ने युवक के खिलाफ गर्रोली पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन दिया है. जिसके पर आधार पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Tags