ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है
0
फ़रवरी 04, 2024
मीरजापुर। शनिवार की रात लगभग 7 बजे ट्रैक्टर के चपेट में आने से अहरौरा थाना क्षेत्र के घासीपुर (बसाड़ी) निवासी दीपक गोंड मोती लाल (25) वर्ष, दूसरा युवक अरविंद पुत्र रामवृक्ष (26) वर्ष अपने ससुराल जमालपुर से बाइक से घर जा रहा था कि फरहदा के पास तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर जिस पर भस्सी लदा था चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक धक्का मार दिया तथा उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे दोनो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही UP65EV0085 पल्सर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहूंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा व एसआई संजय सिंह मय फोर्स के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसी दौरान पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता मोती लाल गोंड के तहरीर पर ट्रैक्टर वाहन संख्या UP63AU0319 के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।
Tags