प्रेग्नेंट नाबालिग को छोड़कर भागा आरोपी: पुलिस ने रेपिस्ट को किया गिरफ्तार, बहन के घर आए युवक ने किया था किशोरी से दुष्कर्म
0
फ़रवरी 08, 2024
शहडोल। जिले के बुढार में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां अपनी बहन के घर आए मथुरा के रहने वाले एक युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। 7 माह बाद जब नाबालिग के प्रेग्नेंट होने का पता चला तो आरोपी मौका देखकर भाग गया था। परिजनों की शिकायत पर बुढार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जिसे अब बुढार पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग से यूपी के रहने वाले प्रदीप सिंह नाम के युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बुढार अपने बहन के घर आया था। इस दौरान महुआ बिनने गई नाबालिग के साथ 16 मई को आरोपी ने कृषि उपज मंडी कार्यालय के पास खंडहरनुमा मकान में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
नाबालिग के पिता ने की थी थाने में शिकायत
जिसके बाद नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई। इस घटना के 7 माह बाद नाबालिग के पिता ने बुढार थाने में शिकायत की थी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 376, पॉस्को एक्ट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया था। वहीं पीड़िता ने 7 माह के प्री मैच्योर मृत नवजात को जन्म दिया था।
Tags