बड़ी खबरः स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा ने ठोकी चुनावी ताल, मुरैना-श्योपुर लोकसभा से लडेंगे चुनाव
0
फ़रवरी 22, 2024
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा संभावित प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश के स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा ने चुनावी ताल ठोक दी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पुरुषोत्तम शर्मा मुरैना-श्योपुर लोकसभा से चुनाव लडना चाहते है। पुरुषोत्तम शर्मा के लोग लोकसभा क्षेत्र में सर्वे कर रहे है। खुद के सोशल मीडिया पेज पर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। नौकरी से इस्तीफा दिए बगैर ही उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले वे क्षेत्र की जनता और अपने शुचिंतकों से सलाह ले रहे हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा नए चेहरे को मौका देने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
Tags