प्रदूषण के खिलाफ महिलाओं संग प्रधान हुए लामबंद पानी छिड़काव की किया मांग
0
फ़रवरी 25, 2024
मीरजापुर। खनन क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ लामबंद होकर क्षेत्र के जिगना गांव के महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
वही ग्राम प्रधान ने बताया कि इन दिनों हो रही जबरदस्त ब्लास्टिंग के बाद परिवहन होकर क्रेशर पे ले जाए जा रहे, रा मैटेरियल बोल्डर से धूल गर्दा की प्रदूषण जबरदस्त हो रही है। और न तो प्लांट संचालक के द्वारा ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही खनन पट्टा धारकों के द्वारा गांव की सीमाओं में पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिगना में बड़े छोटे मिलाकर कुल आठ क्रेशर प्लांट है जिसमे से बड़े प्लान्ट के द्वारा पानी का छिड़काव मात्र प्लांट सीमा क्षेत्र में किया जाता है और छोटे प्लान्ट द्वारा किसी भी प्रकार से प्रदूषण रोकने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे आजिज होकर गांव में 3-4 लोग टी बी जैसे बीमारी से ग्रस्त हो चुके है।
वही विरोध प्रदर्शन करने वाली महिला निर्मला देवी, सकुंतला देवी, आशा, मीरा, निर्मला, अनिता, मंजू, सुनीता, तारा, सोनी, निर्मला, रेनू, राधिका मौर्य, सीता देवी, सावित्री, कांति देवी, सुसीला, नजबून, वेजंती, अनिता, सकुंतला, राधिका के साथ दर्जनों महिला रही।
Tags