इंदौर। मध्यप्रदेश का मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा रील बनाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। चाकू, तलवार और बंदूक के साथ रील बनाकर बदमाश सोशल मीडिया पर दहशत फैला रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो सोशल मीडिया बदमाशों के लिए आतंक का अड्डा बन चुका है। अपराधी रील बना रहे है और इंदौर पुलिस चैन की नीद ले रही है।
अब ऐसे बदमाशों से इंदौर शहर की जनता को डर लग रहा है। अपराधी चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नशा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बदमाश ने हथियार के साथ रील बनाकर पोस्ट किया है। अपनी प्रोफाइल पोस्ट पर लिख भी रहे है। बदमाशों का स्टेटस- सब की वाट लगाना यही मेरी निशानी है, आकर मिल लो जिन्हें मुझे परेशानी है हवा बंगला इंदौर शहर (307)। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले बदमाशों पर इंदौर के कई थानों में मामले दर्ज है जिससे ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। पुलिस कार्रवाई के बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
मिनी मुंबई इंदौर में रील बनाने की सनक: बदमाश पैला रहे दहशत, आतंक का अड्डा बन गया सोशल मीडिया
0
फ़रवरी 23, 2024
Tags