गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार: फेल करने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, शादी तय हुई तो अश्लील तस्वीरें दिखाकर तुड़वाया रिश्ता
0
फ़रवरी 24, 2024
हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान दोनों के बीच हुए इस पल की फोटो भी अपने कैमरे में कैद कर ली। जब छात्रा की शादी तय हो गई तो लड़के पक्ष को फोटो दिखाकर शादी तुड़वा दी । मामला हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।पीड़िता ने बताया कि 12 वी कक्षा में हटा एम एल बी स्कूल में पढ़ती थी और अपने भाई के साथ हटा में किराए के मकान में रहती थी। आरोपी उस स्कूल में बतौर अतिथि शिक्षक फिजिक्स पढ़ाता था। छात्रा उसके किराए के मकान में कोचिंग करने पहली बार गई तो शिक्षक ने उसे अकेला पाकर गलत हरकत की। आरोपी ने फेल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के चुप रहने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली।इस घटना के बाद छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी थी। दो साल बाद जब DCA की कोचिंग करने वह हटा आई तो टीचर ने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने हटा जाना बंद कर दिया और फिर इससे कोई संपर्क नही रखा।
इसी बीच लड़की की शादी तय हो गई। इसकी खबर लगते ही शिक्षक ने लड़का पक्ष के पास जाकर उसकी तस्वीरें दिखाकर जब बदनाम करने की कोशिश की और उसकी शादी तुड़वा दी। अंत में छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस थाना दमोह ने आई पी सी की धारा 376, 506, पास्को एक्ट की धारा 5,6 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।थाना टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि हटा पुलिस थाना में महिला अधिकारी पदस्थ न होने के कारण दमोह के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के आला अफसरों को भी आरोपी शिक्षक की करतूत बता दी गई है जिससे अन्य कोई भी मासूम इस शिक्षक के जाल में न फंस सके
Tags