सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां की ममता को मरते देखा गया। यहां सिटी कोतवाली अंतर्गत उतरी करौदिया नाले में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जब इस बात की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। संभावना जताई जा रही हैं सूना क्षेत्र देखकर अज्ञात लोंगों ने नवजात शिशु का शव नाले में डाल दिया हैं। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि नवजात को किसने नाले में फेंका इसकी पतासाजी की जा रही हैं। इसके अलावा आसपास के अस्पतालों से भी संपर्क किया जा रहा हैं।