सेल ब्लास्ट से दो बच्चे घायल: स्कूल में खेलने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर। मध्य प्रदेश केअनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र के थाना राजेंद्र ग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनिया के मिर्च दादर गांव में प्राथमिक पाठशाला के सामने अचानक विस्फोट हुआ और धमाके की आवाज के बाद दो बच्चे घायल हो गए। घायलों में संजय पिता सुग्रीव सिंह 7 वर्ष और यशराज पिता अशोक सिंह 11 वर्ष शामिल हैं। दोनों के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है।घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। दोनों घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ उपचार हेतु लाया गया। बच्चे के चेहरे में भी चोट थी। घटना की असल वजह पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट नहीं किया जा सका है। हालांकि राजेंद्र ग्राम थाना की पुलिस से घटनास्थल गांव जाकर जांच कर रही है कि आखिर बच्चे जिस वस्तु से खेल रहे थे वह विस्फोट कैसे हुआ। यह वस्तु क्या कोई बारूद की कैप थी या फिर अन्य कोई वस्तु। बताया गया दोनों बच्चों का घर स्कूल के समीप था और स्कूल खुलने के कुछ देर पहले दोनों वहां खेल रहे थे। शुरू में यह बताया गया की घड़ी की सेल जैसी वस्तु के वायर को जब जोड़ रहे थे तभी विस्फोट हुआ था। यह भी कहां जा रहा है कि हो सकता है कि क्षेत्र में कुछ क्रशर प्लांट स्थित हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पत्थरों में जो ब्लास्टिंग की जाती है उसकी कोई वस्तु जिसमें बारूद रखा हो और बच्चे तार ज्वाइंट कर रहे हो तो विस्फोट होने की घटना घट गई। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!