टीआई की गुंडई: महिला को बयान लेने के लिए थाने बुलाया, फिर बांधकर की जमकर पिटाई
0
फ़रवरी 27, 2024
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक महिला ने थाना प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगाए है। पीड़िता का कहना है कि टीआई के घर हुई चोरी का आरोप उस पर लगाया जा रहा है। जिसे लेकर उसके साथ थाने में मारपीट की गई है। इस मामले में पीड़िता ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।दरअसल, माधव नगर क्षेत्र के नेपाली मोहल्ले में रहने वाली महिला ने उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की मानें तो वह टीआई के घर पर एक महीन से काम कर रही थी। पिछले दिनों सिद्धार्थ के घर में 4 लाख कैश और 2 साेने की चेन चोरी हुई थी। जिसका आरोप उस पर लगाया जा रहा है।बताया गया कि उसे माधव नगर थाने में बयान लेने के लिए बुलाया गया, फिर थाने में ही पैर बांधकर सिद्धार्थ राय उसके साथ मारपीट की और थाने में बैठाए रखा। मारपीट में महिला घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। अब देखना होगा कि पीड़िता की शिकायत पर एसपी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं।
Tags