बीना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शहर से चोरी हुई 09 मोटरसाइकल कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार*

सागर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी जी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही । *घटना का विवरण- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा शहर मे चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु लागातार निर्देश दिए जा रहे है । जिसके तारतम्य मे थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 02.03.2024 को विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर से थाना बीना के अपराध क्रमांक 153/2024 145/2024 मे चोरी गई मो.सा. आरोपी इमरान खान तथा बृजेश रजक के कब्जे से मो.सा. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825, MP15MY8725 जप्त की जाकर पूछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा 07 अन्य मो.सा. बताई जिन्हे विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 मो.सा. कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त की गई है। नाम आरोपीगण:- 01. इमरान खान पिता सिकंदर खान उम्र 34 साल निवासी ईटवा बाहरी क्षेत्र बीना 02. बृजेश पिता भागीरथ रजक उम्र 24 साल निवासी श्रीराम कालोनी बीना जप्त मशरूकाः- शहर से चोरी हुई कुल 09 मोटर साईकल कीमती 4 लाख रूपये (01) हीरो कंपनी की मो.सा. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825 है (02) हीरो कंपनी की मो.सा. रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MY8725 है (03) हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रिजस्ट्रेशन नंबर UP94M1082 है (04) बजाज कंपनी की डिस्कवर काले रंग की जिसका चैचिस नंबर MD2A57AZ7ERG55509 है (05) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर जिसका इंजन नंबर HA10EGBHH19218 है (06) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका इंजन नंबर HA10EA94F58337 (07) बजाज कंपनी की बॉक्सर मो.सा. जिसका इंजन नंबर DFMBGJ26617 है (08) हीरो एच.एफ. डीलक्स जिसक रिजस्ट्रेशन नंबर MP15MV4197 है (09) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंब MP15MS4794 है। सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि लखन राज, आर. 1475 लोकेन्द्र या 1496 यशवंत राजपूत, 1677 मुकुल शुक्ला, 1793 मलखान, 1641 सोमवीर सिंह, 1788 सतीश शर्मा, 14 धर्मेन्द्र, 175 दीपसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!