उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चूहों से फैले लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) से दो लोगों की मौत हो गई! वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज जबलपुर में जारी है। संक्रमित व्यक्ति के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है।उमरिया में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग ने टीम तैनात कर सर्वे शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक स्तर पर भी टीम तैनात की हैं। लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज जिला मुख्यालय और मानपुर विकासखंड के गांव में मिले है।एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल सिंह ने बताया कि सोमवार 18 मार्च को जबलपुर से जानकारी मिली थी कि उमरिया में 35 वर्षीय युवक लेप्टोस्पायरोसिस से पॉजिटिव पाया गया है। जो मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती है। इसकी के तहत हमारी टीम सर्वे के लिए पहुंची है। जिन क्षेत्रों में संक्रमित लोग मिले हैं। उन क्षेत्रों में टीम तैनात है और दो माह में जिन लोगों को बुखार आया है। उन लोगों के लक्षण देखकर सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संपर्क में है।दो की हो चुकी है मौत
अनिल सिंह ने यह भी बताया उमरिया में हमारे पास आई रिपोर्ट के मुताबिक, दो और लोग पॉजिटिव पाए गए थे। नौगवां गांव निवासी तीन साल की बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 13 फरवरी को मौत हुई थी। साथ ही एक बालक 13 वर्षीय मानपुर के सेमरा गांव निवासी ने 21 फरवरी को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
क्या है लेप्टोस्पायरोसिस
लेप्टोस्पायरोसिस एक दुर्लभ संक्रमण है जो हमें जानवरों से मिलता है। यह उनके मूत्र से फैलता है, विशेषकर कुत्तों, कृंतकों और खेत जानवरों से, उनमें कोई लक्षण नहीं हो सकता है, लेकिन वे वाहक हो सकते हैं। लेप्टोस्पायरोसिस लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारी है। नाक, मुंह, आंखों में जानवरों के मल (मूत्र) से दूषित पानी या मिट्टी जाने या आपकी त्वचा पर चोट लगने के बाद आपको लेप्टोस्पायरोसिस हो सकता है। लेप्टोस्पायरोसिस फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है जो कम संख्या में लोगों में वेइल सिंड्रोम, एक जीवन-घातक बीमारी में बदल सकता है।लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण
बुखार,पेट दर्द, उल्टी, दस्त,कमजोरी,दर्द,कठोरता
चूहों से फैली इस बीमारी से 2 लोगों की मौत: एक की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
0
मार्च 20, 2024
Tags