बेंगलुरु विस्फोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के लिए ऐसे की गई थी प्लानिंग
0
मार्च 01, 2024
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में 10 लोग घायल हुए हैं। बेंगलुरु बम विस्फोट मामले में जांच के लिए रामेश्वरम कैफे 2 मार्च की सुबह NSG की टीम पहुंची है।आतंकवाद विरोधी कानून के तहत जांच आगे बढ़ने पर पुलिस सूत्रों ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता वाला बम विस्फोट हुआ था। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। IED बम में टाइम सेट करके ब्लास्ट के लिए प्लानिंग की गई थी।पुलिस ने व्हाइटफील्ड क्षेत्र में विस्फोट स्थल से टाइमर और आईईडी के अन्य हिस्सों को बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। विस्फोट से ठीक पहले सीसीटीवी विजुअल में कैफे में एक बैग रखते हुए देखा गया था।
Tags