भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव के आदर्श आचार संहिता भी लागू होने वाली है। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने और नहीं मिलने से नाराज नेताओं के पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। कोई कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहे तो कोई बीजेपी छोड़कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में टिकट वितरण से नाराज बीजेपी भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भेज दिया है। उनके इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।बता दें कि सीधी से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए डॉक्टर राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। अजय प्रताप सिंह सीधी से लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो अजय प्रताप सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी का सियासी समीकरण बिगड़ सकता है। वे अभी बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं।