राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में किया प्रतिभाग*
0
मार्च 20, 2024
*
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीन स्वयंसेवकों ने युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस द्वारा हरियाणा के मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज में दिनांक 12 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुए सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता की.
इस राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों से स्वयंसेवकों को हिस्सा लेने के लिए चुना गया था । इस शिविर में सागर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से श्रद्धा विश्वकर्मा, राजन गुप्ता तथा अमरनाथ मिश्रा को चयनित किया गया ।
एन एस एस निदेशालय प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन करता है ताकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिल सके । इस शिविर में सभी राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई। चयनित स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश प्रान्त की ऐतिहासिक-संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया साथ ही मध्य प्रदेश की भौगोलिक सम्पदा, बोलियां, नृत्य आदि की प्रस्तुति विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से की गई ।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, एनएसएस निदेशालय दिल्ली के कार्यक्रम सलाहकार सैमुअल चेल्लिया ने कहा कि सच्चे मायने में इस प्रकार के कार्यक्रम ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान का स्रोत हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सार्थक सिद्ध करते हुए इसे चरितार्थ सिद्ध करते हैं।
इन तीनों स्वयं सेवकों को माननीय कुलपति प्रो. निलिमा गुप्ता के द्वारा प्रोत्साहित किया गया । कुलपति ने भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने की अपेक्षा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डॉ. संजय शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना विनायक एवं उपस्थित स्वयं सेवकों को शुभकामनायें एव बधाई प्रेषित की.
Tags