भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या: पिता कुवैत में करते हैं काम, जांच में जुटी पुलिस
0
मार्च 30, 2024
उज्जैन: केडी गेट के पास सैफी मोहल्ला में भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। भाई-बहन बोहरा समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता कुवैत में काम करते हैं। भाई-बहन मां के साथ उज्जैन में रहते थे। युवती नाम जहरा और भाई का नाम ताहीर बताया जा रहा है। जीवाजी गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी। उनके पास से सल्फास की गोलियां भी मिली है। मौके पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट टीम भी जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता कुवैत में रहते हैं मां अलग रहती है। वहीं ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था।
Tags