घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने की मालिक की हत्या: हाथ पैर बांधे, मुंह में कपड़ा डाला, फिर कैश और गहने लेकर हुए फरार
0
मार्च 08, 2024
दमोह। मध्यप्रदेश में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बालाकोट गांव में चोरी की मंशा से घर में घुसे पांच अज्ञात चोरों ने अधेड़ की हत्या कर दी। आरोपी गुरुवार देर रात घर में घुसे जहां 55 वर्षीय दामोदर बंसल अकेले सो रहे थे। बाकी सदस्य परिवार की एक महिला के प्रसव कराने के लिए दमोह जिला अस्पताल में मौजूद थे।आरोपियों ने दामोदर को पड़कर उसके हाथ पैर बांधे, मुंह में कपड़ा डाला और घर में रखे रुपए और जेवर चोरी करके ले गए। आरोपियों ने दामोदर को उसी स्थिति में छोड़ दिया, जिसकी मौत हो गई। सुबह परिवार के लोगों ने जब देखा तो दामोदर मृत अवस्था में पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।गांव में दहशत का माहौल
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुनील तिवारी भी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि अधेड़ की हत्या की गई है। करीब 5 लोग घर में घुसे थे अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। आरोपियों की खोजबीन जारी है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 460 394 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Tags