पहले पेशाब पिलाई, फिर जूतें चप्पल की माला पहनाई क्या है शर्मसार करने वाले मामले की बजह

 


उज्जैन जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। खबर है कि यहां एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसके सर के आधे बाल और आधी मूंछ काट दी गई। इतना ही नहीं उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर पेशाब तक पिलाया गया। ये घटना बड़नगर तहसील के थाना भाट पचलाना के गांव गामड़ी की है। पीड़ित युवक थाना घट्टिया क्षेत्र के गांव भीलखेड़ी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक का अपने ही समाज की शादीशुदा एक महिला से प्रेम प्रसंग था जिसे लेकर वह राजस्थान चला गया था। मामले में तीन लोग गिरफ्तार

इसके बाद महिला के परिजनों ने पड़ताल कर युवक और महिला को खोजा निकाला और इसके बाद उसे गांव ले आए। जहां परिजनों ने युवक के गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसके सर के आधे बाल और आधी मूंछ भी काट दी। फिर युवक को दो तीन बार पेशाब भी पिलाया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैंगंभीर धाराओं में हुआ केस दर्ज

इस मामले में उज्जैन जिले के ग्रामीण एडिशनल एसपी डॉ नितेश भार्गव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से बुधवार शाम को शिकायत की गई थी, जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित जितेंद्र बंजारा के साथ घटना थाना भाट पचलाना के गांव गांवड़ी में हुई। मामले में आईपीसी की धारा 323, 294, 342, 355, 365 और 500 में केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी बाबू बंजारा, जीवन बंजारा और महिला पेपाबाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!