बाइक सवार हमलावर ने BSP नेता के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, शादी में शामिल होने आए थे

मध्य प्रदेश छतरपुर के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बसपा नेता की पहचान महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. मामले में IPC की धारा 302 के तहत FIR की जा रही है. इस मामले में SP अमित सांघी ने कहा, “सागर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इनका एक गार्ड भी साथ में था. हमारा प्रयास है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.महेंद्र गुप्ता शादी में शामिल होने आए थे मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता महेंद्र गुप्ता शादी में शामिल होने आए थे. इसी दौरान बाइक पर आए हमलावर ने उन्हें गोली मार दी. नेता के साथ उनका एक गार्ड भी था. लेकिन गार्ड ने जब तक पिस्तौल निकाली, हवलावर वहां से भाग गए. सुरक्षाकर्मी अब्दुल मंसूरी का कहना है कि वह आरोपी को पहचान लेंगे, उन्होंने उसका चेहरा देखा है. सिर में गोली लगने के बाद, नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी. 2023 का विधानसभा चुनाव महेंद्र गुप्ता ईशा नगर कस्बे के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में बिजावर सीट से बसपा का टिकट मिला था. वह सरपंच भी रह चुके हैं. 2023 चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे. महेंद्र गुप्ता मध्य प्रदेश में बीएसपी के बड़े नेता माने जाते थे. महेंद्र गुप्ता 2019 में भी चुनावी मैदान में उतरे थे. नेता की इस हत्या का मामला हाई प्रोफाइल माना जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!