बिना ISI लाइसेंस और मानक मापदंड के चल रहे वाटर प्लांट पर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ प्रशासन मौन

सागर: बिना आवश्यक लाइसेंस और मानक मापदंडों के पालन के, शहर में कई जगहों पर चल रहे वाटर प्लांट की स्थिति संदेहास्पद है। ऐसा ही एक मामला सागर के बण्डा क्षेत्र में सामने आया है जहां पर रौनक पानी बोतल प्लांट विना आईएसआई रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है,मौजुदा प्लांट सरकार द्वारा निर्धारित की मानक मापदंडो की अवेहलना करके संचालित किया जा रहा है मौजुदा प्लांट को लगातार लगभग 2 वर्षों से संचालित किया जा रहा है प्लांट के पैकेजिंग पानी बोतल पर पैकेजिंग डेट, बैच नंबर एवं बेस्ट बिफोर भी अंकित नहीं किया जाता है।
साथ ही पैकेजिंग पानी बोतल में प्लांट का पूरा सही पता एवं कस्टमर हेल्पलाइन नंबर भी अंकित नहीं किया जा रहा है
ध्यान देने कि बात यह है कि यह वाटर प्लांट लम्बे समय से संचालित किया जा रहा है परन्तु मापदंड में कमियां होने के वावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई यह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है तथा अगर ऐसे प्लांट पर अगर स्वच्छता से समझौता किया जाता है तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती हैं ऐसे पानी पीने से स्वास्थ्य हानि डायरिया जैसी समस्या हो सकती हैं प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि ऐसे प्लांटो की जांच निऱतर की जाए, और मानक मापदंडो को तांक पर रखकर संचालित प्लांटो पर प्रशासन को जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

व्यापक स्तर पर, सरकारों को ऐसे प्लांट्स के स्थानांतरण की जानकारी को संग्रहित करने और नियमों का पालन करने के लिए सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, संबंधित विभागों को नियमों की पालना के लिए नियंत्रण और प्रशासन की व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है। नियंत्रण की कड़ी को और मजबूत करने के लिए, स्थानीय समुदायों को भी उनके प्रभावों को ध्यान में रखते हुए सहयोग करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!