कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तलगुरुवार 18 अप्रैल को सागर आकर चुनावी तैयारीयों की समीक्षा करेंगे
सागर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल गुरुवार 18 अप्रैल को सागर आएंगे। वे यहां आकर लोकसभा चुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारीयों से चर्चा कर चुनावी तैयारीयों की समीक्षा करेंगे। श्री मित्तल 19 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल गुरुवार 18 अप्रैल को भोपाल से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर बाद सागर पहुंचेंगे। वे यहां आकर जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी समेत विभिन्न पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। श्री मित्तल अपने सागर प्रवास के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा करेंगे तथा 19 अप्रैल को सागर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली के पश्चात सतना में होने वाली राहुल गांधी जी की सभा की तैयारी के लिए रवाना होगे।