।
प्रधानमंत्री मोदी जी का विजन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है : श्रीमती संगीता सुशील तिवारी (महापौर सागर)
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने नरयावली नाका वार्ड में जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया।
सागर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेंद्र मोदी जी की सागर में 24 अप्रैल को प्रस्तावित विशाल जनसभा के लिए सोमवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी ने नरयावली नाका वार्ड में घर - घर जाकर पीले चावल भेंट किए तथा मोदी जी की सभा में पधारने हेतु वार्डवासियों को आमंत्रित किया एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े जी के समर्थन में जनसंपर्क कर, चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने वार्डवासियों से चर्चा करते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी का विजन वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का है और आगामी 24 अप्रैल के दिन जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सागर पधारेंगे तब उनकी विशाल जनसभा में उपस्थित होकर हमें यह संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर हमारे महान भारत देश को 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में ले आएंगे| इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी ने कहा कि 2014 के पहले देश में कठपुतली सरकार थी, उस वक्त आतंकवाद अपनी जड़े पसारे हुए था, आए दिन धमाके होते थे, लेकिन आज भारत मां के सपूत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश के अंदर विकास अपनी जड़े पसार रहा है और भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है| जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट जी, नरयावली नाका वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन जडिया जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सोमेश जडिया जी, पार्षद श्रीमती याकृती जडिया जी, पार्षद श्री प्रहलाद पटेल जी, श्री द्वारका भट्ट जी, श्री रिशांक तिवारी जी, नगर मंडल महामंत्री गोपी पंथी जी अंबेडकर मंडल से महामंत्री रिंकू राज जी, श्री नीरज करोसिया जी, श्रीमती सोनल बरसैंया जी, श्रीमति संध्या इटोरिया जी, श्रीमती नेहा सुहाने जी, श्री अंशुल सुहाने जी, श्री रामसेवक तिवारी जी, श्री राकेश दुबे जी, श्री लखनलाल पंडा जी, श्री सुनील माहेश्वरी जी, श्री अवधेश बिलैया जी, श्री महेंद्र सोनी जी, श्री महेश इटोरिया जी, श्री सचिन तिवारी जी, श्री रामदास गोलंदास जी, श्री महेश चतुर्वेदी जी, भाजपा नेता नरेंद्र साहू जी, श्री निमिष जडिया जी, श्री कार्तिक झुडेले जी श्री भानु राजपूत जी, श्री शुभम नामदेव जी, श्री प्रज्ज्वल भारद्वाज जी, श्री गणेश सेन जी, श्री नीरज करोसिया जी, श्री मनोज रैकवार जी, श्री नमन चौबे जी,श्री शुभम पहलवान जी, श्री अंकित विश्वकर्मा जी, श्री शुभम सागर जी, श्री देवाशीष दुबे जी, श्री मोनू लाडिया जी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।