सागर */ समस्या आने के पहले ही उसके हल करने के प्रयास कर लिए जाएं तो समस्या आने के पहले ही हल हो जाती है, इसी को उद्देश्य को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर में जल भराव की समस्या को रोकने के लिए अभी से प्रयास करना शुरू कर दिए हैं,और इस संबंध में उन्होंने स्मार्ट सिटी में सबसे पहले अहमदनगर और श्री राम नगर में जल भराव होने की समस्या के पूर्व के अनुभव को देखते हुए इन वार्डो के सफाई दरोगा, जोन प्रभारी सहित नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से जानकारी ली और मैप के माध्यम से इन वार्डो की भौगोलिक स्थिति , जल भराव होने के कारण और उसके निराकरण के संबंध में क्या प्रयास किये जा सकते हैं उनके संबंध में जानकारी ली तथा निगमायुक्त ने स्थल पर जाकर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि ऊंचाई पर स्थित वार्डों का पानी श्री राम नगर और अहमदनगर से होकर सागर झील में जाता है लेकिन वृंदावन बाग मंदिर के बाजू में खाली पडी भूमि पर मिट्टी के कारण यहां के मकानों का लेवल नीचे हो गया है और पानी निकलने का जो रास्ता था वह भी छोटा हो गया है, वर्तमान में जो मिट्टी डाली गई है वह बहकर उस नाले में आ जाएगी जिससे इस नाले के चोक होने कि संभावना बनती है इसलिए उन्होंने खाली स्थान पर डाली गई मिट्टी को नाले की ओर से आवश्यकता अनुसार पीछे करने और नाले को पोकलेन मशीन के द्वारा चौड़ा और गहरा करने के निर्देश दिए साथ ही क्रॉस नाली को भी उन्होंने देखा जहां संबंधित इंजीनियर ने बताया कि नाला टेपिंग करने के दौरान जो वर्तमान में पाइप डाला गया है उसके बाजू से एक और पाइप डालने का सुझाव दिया , इस संबंध में उन्होंने एक और पाइप डालने हेतु संबंधित इंजीनियर से परीक्षण कर पाइप डालने के निर्देश दिए,
ताकि बरसात का पानी आसानी से निकल जाए ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाला के चौड़ीकरण और गहरीकरण के कार्य हेतु उसके बाजू में जो खाली प्लाट है उनके मालिक को हिदायत दी जाए कि वह नाले के बाजू से दीवाल बना लें ।
*नाले के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ* निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार नाले के गहरीकरण और सफाई का कार्य पोकलेन मशीन के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के इंजीनियरों,जोन प्रभारी और वार्ड सफाई दरोगा को नाला खुदाई का कार्य अपनी निगरानी में कराने के निर्देश दिए ताकि काम में कोई कमी न रहे।
इसके साथ ही निगमायुक्त ने शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
*कचरा गाड़ियों की लोकेशन देखी*- निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने प्रातःइंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पहुंचकर शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्य में लगी कचरा गाड़ियों की लोकेशन को देखा और वहां मौजूद रैमकी कंपनी के अधिकारी ,कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
*दुकानदारों से अपील*- निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से चर्चा कर उनसे अमानक पॉलिथीन और डिस्पोजल का उपयोग न करने की अपील की ।