*इंदौर में पुलिस की देर रात सरप्राईज चेकिंग शुरू, नियमों का उल्लंघन करने पर हो रही है तुरंत कार्यवाही*
इंदौर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा, असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम द्वारा, चैकिंग व पैट्रोलिंग तथा कॉम्बिंग गश्त शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत बीते दिनों, देर रात सराफा चौपाटी और इसके आसपास के क्षेत्र में सरप्राइज चैकिंग की गई। लगभग 50 पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा सघन पेट्रोलिंग कर ब्रीथ एनालाइजर और एचएचएमडी की सहायता से संदिग्ध असामाजिक तत्वों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि इंदौर के मशहूर सराफा चौपाटी क्षेत्र में इंदौर शहर और बाहरी राज्यों से भी लोग सपरिवार घूमने आते हैं, इसलिए आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।