नगर की सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाय- निगम आयुक्त
सागर/न.नि/दिनांक 19 अप्रैल 2024/ नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्डाे में कुछ परिवार एवं दुकानदार ऐसे हैं जो कि अपनी दुकान व घर से निकलने वाला कचरे को कचरा गाड़ी में न देकर खुले स्थानों पर फेंकते हैं जिससे नगर की स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ऐसे लोगों को चिन्हित करने के उद्देश्य से कचरा खुद बोलेगा मैं किसका हूूॅ , स्वच्छता अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है इस अभियान के तहत समस्त वार्डों के सफाई दरोगाओं को विभिन्न बिंदुओं के आधार पर खुले में कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करने और उन पर कार्रवाई करने के संबंध में निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित जोन प्रभारियों और वार्ड दरोगाओं की बैठक लेकर निर्देश दिए कि नगर की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाए, इसलिए जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कचरा ,मलमा फेंकते हैं उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों का अच्छा रवैया है , इसके साथ ही खुले में फेंके गये रैपर , पैकेज मटेरियल आदि पर अंकित नाम एवं पते से कचरा फेंकने वालों की पहचान करें, वार्ड में स्थापित विभिन्न प्रकार के कैमरो द्वारा कचरा फेंकने वालों की जानकारी प्राप्त करें ।
रोको- टोको समझाईश अभियान के दौरान नागरिकों द्वारा वार्ड में खुले में कचरा फेंकने वालों की शिकायत की जाने पर ऐसे लोगों को चिन्हित करें । वार्ड ,बाजार के ऐसे घरों,दुकानों को चिन्हित करें जिनके द्वारा कचरा गाड़ी में कचरा नहीं दिया जाता है,खुले प्लाटों पर जो व्यक्ति कचरा- मलमा की सफाई नहीं कर रहे हैं या सार्वजनिक स्थानों पर टूटे हुऐ मकान का मलमा नहीं उठा रहे हैं तो ऐसे लोगों की चालानी कार्रवाई की जाए और वार्डों में जिन निर्माण एजेंसियों का सीएनडी वेस्ट मलमा पड़ा है उसकी सूची बनाकर वार्ड दरोगा निगम में प्रस्तुत करें।
उन्होंने निर्देश दिए की वार्डाे में सफाई के साथ नालियों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए, वार्डों में बने सार्वजनिक शौचालयों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए,सेकेंडरी कचरा पॉइंट वही बनाया जाए जहां कचरा गाड़ी नहीं जा पाती है।
शादी समारोह के पश्चात रोड पर कचरा फेंकने पर हुआ चालान-, संत कंवर राम वार्ड में शादी समारोह कार्यक्रम के पश्चात रोड पर डिस्पोजल और अन्य खाद्य सामग्री फेंकने पर जोन प्रभारी द्वारा प्रदीप नागवानी पर ₹1100/-रूपये का चालान किया गया, वहीं मोतीनगर वार्ड में सड़क पर कचरा फेंकने पर श्री संजय जैन नामक व्यक्ति पर भी चालानी कार्रवाई की गई ।
अच्छा काम - स्टेशन परिसर में कैंटीन संचालक अनिल गुप्ता द्वारा अपनी दुकान के कचरे को प्रतिदिन कचरा गाड़ी में ही डाला जाने लगा है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने के कारण उन पर चालानी कार्रवाई की गई थी इससे सबक लेकर उन्होंने नगर की स्वच्छता को बनाए रखना का संकल्प लिया और अब दुकान का कचरा -कचरा गाड़ी में ही देते हैं।