भजन भगवान से जुड़ने का माध्यम है, क्योंकि जब संगीत में भक्ति जुड़ती है तो वह आराधना बन जाती है : अनुश्री शैलेंद्र जैन
चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में भजन संध्या का किया गया आयोजन
सागर. चैत्र नवरात्र पर्व पर शहर भर के मंदिरों में जहां माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है। वही देवी भजनों के माध्यम से उनकी आराधना भी जारी है। इसी क्रम में लीगल राइट्स प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्याओं में माताओं बहनों ने उपस्थित होकर माता रानी के भजनों पर देवी और भगवान श्री कृष्ण की आराधना की।
भजन संध्या की शुरुआत माता रानी, भगवान श्री कृष्ण जी की आरती के साथ की गई। आरती के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी मौजूद रहे। इसके बाद विधिवत् भजन संध्या शुरू हुई। मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए श्री कृष्णजी और मातारानी के भजनों पर उपस्थित बहनों ने भक्ति में लीन होकर नृत्य के साथ आराधना की।
इस दौरान लीगल राइट्स प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भजन भगवान से जुड़ने का माध्यम है, क्योंकि जब संगीत में भक्ति जुड़ जाती है तो वह आराधना बन जाती है। भजन के गायन एवं श्रवण से हमारे अंदर मानसिक शांति, आत्मिक बल एवं ईश्वरीय प्रेरणा की प्राप्ति होती है। भजन के अंतर्गत स्तुति, प्रार्थना और उपासना तीनों का समन्वय होता है। भक्ति का सशक्त माध्यम है भजन ही हैं, क्योंकि भजन में स्वर लय से उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव, पारुल साहू, मेघा दुबे, याकृति जड़िया, प्रतिभा चौबे, कविता लारिया, निशा शिंदे, प्रीति शर्मा, किरण सोनी, नेहा जैन, मनोरमा उपाध्याय, श्वेता शर्मा आदि मौजूद रहीं।