मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव आज बीना एवं माल्थोन में आमसभा को संबोधित करेंगे
भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव की आम सभा बीना में सुबह 10 बजे एवं मालथौन में सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे
सागर/प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. मोहन यादव सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना और माल्थोन में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में भाजपा प्रदेश पेनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया ने बताया कि आज 1 मई को बीना में सुबह 10 बजे महावीर चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसी दिन 1 मई को सुबह 11 बजे मालथौन में स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आमसभा को संबोधित करेंगे।
सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में बीना और मालथौन में आयोजित आमसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मतदाताओं से मुख्यमंत्री मा. मोहन यादव जी की दोनों जगह होने वाली आमसभा में शामिल होने की अपील की।