शैलेंद्र जैन, विधायक ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर रहवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्यौता

 *140 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश का एक-एक व्यक्ति मोदी का परिवार है : शैलेंद्र जैन, विधायक


*

घर-घर जाकर पीले चावल देकर रहवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्यौता 

सागर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वे बड़तूमा में भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर रविवार को शहर के काकागंज, पंतनगर, चंद्रशेखर और वल्लभनगर वार्ड में कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सागर विधानसभा विधायक शैलेंद्र जैन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर पीले चावल देकर रहवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि 24 अप्रैल को आप सभी लोगों से मिलने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आ रहे हैं। हमें भी उनका भव्यता के साथ स्वागत करना है, और जो उन्होंने सागर के लिए स्मार्ट सड़कें , पीएम  आवास, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन सहित अनेक सौगातें दी है इसको लेकर उनका आभार भी जताना है। 

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद जब प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ तो विरोधी दलों ने उसका भी विरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित भी किया, लेकिन वो नही आए। इसलिए अब आपको तय करना है, कि आप मंदिर निर्माण करने वालों के साथ हैं या उसका विरोध करने वालों के साथ। 

 विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि विरोधी दल कहते थे कि उनका कोई परिवार नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश का एक-एक व्यक्ति मेरा परिवार है। इस दौरान सागर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, डॉ भीमराव अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, पार्षद मेघा दुबे, नीरज गोलू कोरी, भरत अहिरवार, प्रतिभा चौबे, मनोज डेंगरे, शारदा कोरी, टीकाराम साहू, विजय प्रजापति, मनोज  रैकवार आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!