*चौराहों एवं तिराहों के आजू-बाजू खाली पड़ी भूमि को हरा -भरा या पेपर ब्लॉक लगाकर धूल रहित बनाया जाए, तालाब में फूल-मालाएं व अन्य सामग्री न डालें नागरिकगण -निगम आयुक्त*
*सागर/ 29 अप्रैल 2024*/ शहर के चौराहों एवं तिराहों के आजू- बाजू में खाली पड़ी भूमि को हरा भरा किया जाए या पेवर ब्लॉक लगाए जाएं ताकि स्थान रिक्त न रहे और धूल एकत्र न हो तथा सभी चौराहे-तिराहे सुंदर दिखें इसलिए इंजीनियर और जोन प्रभारी स्थानों को चिन्हित कर उनकी सूची प्रस्तुत करें ।
इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि रोड की सफाई करते समय उनके आजू-बाजू में लगी धूल मिट्टी की परत को पहले साफ किया जाए तथा शहर के मुख्य मार्गों की सफाई के साथ रोड के साइड लगी धूल, मिट्टी की परत को भी आवश्यक रूप से साफ किया जाए। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गो की रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोतीनगर थाने के सामने से भूतेश्वर होते हुए भाग्योदय अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर किए गए डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए रोड पर लाइनिंग करने के निर्देश दिये ताकि सड़क पर यातायात व्यवस्थित चलता रहे । इस दौरान निगमायुक्त ने गोला कुआं से गोपाल मंदिर की ओर बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण किया।
*तालाब के घाटों पर गंदगी न हो इसका ध्यान रखें नागरिक*-निगम आयुक्त ने चकराघाट पहुंचकर घाटों की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और तालाब के पानी में फूल-मालाएं आदि पाए जाने पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में उपस्थित नागरिकों और मंदिरों के पुजारियों से अपील करते हुए कहा कि वह भी निगरानी रखें कि कोई व्यक्ति फूलमाला या अन्य सामग्री को तालाब में न डालें बल्कि उसे निगम द्वारा मंदिरों के प्रांगण में रखवाये गए डस्टबिनों मे ही डालने के लिए प्रेरित करें , इसके अलावा उन्होंने तालाब किनारे बनाए गए पाथवे के सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को शेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।