सागर में CM मोहन यादव का रोड शो: BJP प्रत्याशी के समर्थन में किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- इस बार 29 पार

 


सागर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार) को सागर पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सागर शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो किया, जिसमें भीड़ उमड़ी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया। वहीं रोड शो में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक शैलेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन शामिल रहे।भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में रोड शो के लिए आए मुख्यमंत्री मोती नगर चौराहे से चमेली चौक, बड़ा बाजार और कोतवाली होते हुए तीन बत्ती पहुंचे। रोड शो के दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष लता वानखेड़े का नामांकन निर्देशन पत्र जमा कराया। 


इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। नाम निर्देशन पत्र जमा कराने के बाद सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से भिण्ड के लिए रवाना हुए।


इस बार 29 पार- सीएम मोहन  

सागर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सागर से लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के रोड शो एवं नॉमिनेशन में शामिल हुआ। महिला प्रत्याजिस प्रकार का रिस्पॉन्स यहां मिल रहा, उससे लग रहा है कि यशस्वी मोदी जी के दौर में सागर मोदीमय हो गया। आज गोविंद सिंह राजपूत, गोपाल भार्गव जी, शैलेंद्र जैन जी, प्रदीप लारिया जी और भूपेंद्र जी सभी मिलकर सागर में नॉमिनेशन फॉर्म भरने आए हैं। डॉ यादव ने कहा कि यहां जिस प्रकार का वातावरण दिख रहा है, निश्चित रूप से इस बार 29 पार रहेगा।शी को

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!