*मुख्य मार्गों पर विचरण कर रहे सात सांडों को पकड़कर शहर से बाहर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई*:ः

*मुख्य मार्गों पर विचरण कर रहे सात सांडों को पकड़कर शहर से बाहर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई*:ः

*कालीचरण चौराहा क्षेत्र के आसपास उत्पाद मचाने वाले सांड को पड़कर नगर सीमा के बाहर छोडा*


*सागर/ 20 मई24* /सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेयरियों  एवं आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने की कार्रवाई पुनः प्रारंभ की गई है जिसके तहत सोमवार को कालीचरण चौराहा और उसके आसपास के क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले सांड को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा पकड़कर निगम सीमा के बाहर छोड़ दिया गया है, इसके अलावा सिविल लाइन, झंडा चौक और एमएलबी स्कूल के आसपास विचरण करते हुए छ: और सांडों को पड़कर काऊ कैचर वाहन के माध्यम से निगम सीमा क्षेत्र के बाहर छोड़ दिया।



        नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश सभी जोन प्रभारियो को  शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा रूप से घूम रहे पशुओं एवं  उनके मालिकों को चिन्हित कर उसकी सूचना अतिक्रमण प्रभारी को देने के निर्देश दिए गए हैं तथा पशुपालकों को नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराने को कहा गया है, इसकी बावजूद  पशुपालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध चालानी एवं वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!