.......शाहगढ़ के एक पत्रकार ने पकड़ा और किया पूरे मामले को उजागर।
खबर सागर जिले के शाहगढ़ से है जहा आज डॉक्टरों से अवैध उगाई करने वाले फर्जी पत्रकार गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पांचों फर्जी पत्रकार अपनी निजी कार से शाहगढ़ सिविल लाइन स्थित डॉक्टर डीके पाल की निजी क्लीनिक पर पहुंचे और अपने फर्जी पत्रकार आई कार्ड दिखाते हुए डॉक्टर को डराने और धमकाने लगे डॉक्टर ने जब पैसे देने की आना कानी की तो क्लिनिक सील कराने और डॉक्टर को जेल पहुंचाने की धमकी देने लगे।
पास में ही खड़े एक युवक ने मामले की गभीरता को समझते हुए स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार नितिन जैन को कॉल कर मामला बताया नितिन जैन ने बिना देर किए क्लिनिक पहुंच अपना परिचय देते हुए फर्जी पत्रकारों से उनके आई कार्ड मांगे और तमाम पूंछतास की मामले को भांपते हुए नितिन जैन ने तुरंत सागर के वरिष्ठ पत्रकारों से संपर्क किया और शाहगढ़ पुलिस थाने में सूचना दी।
जैसी ही पत्रकारों के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ सभी पत्रकार मौका देख भागने लगे।
मौके पर मौजूद पत्रकार नितिन जैन और तालिब खान ने जबरन उनको रोकने की कोशिश की जिसमे थोड़ी बहुत हाथापाई भी हुई।
पकड़े गए सभी पत्रकार शाहगढ़ थाने में पुलिस गिरफ्त मैं है और जांच चल रही है।
क्षेत्र के डॉक्टर्स की माने तो पैसे उगाई का यह पूरा खेल बीते कुछ महीनों से चल रहा है जिसमे एक निजी डॉक्टर को अगबा करने की तक कोशिश हो चुकी है।
फर्जी पत्रकारों की गैंग में एक महिला साथी भी थी जो की आज साथ न होने के कारण पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी पूछताछ पांचों पत्रकारों से की जा रही है।
आपको बता दे फर्जी गैंग का भांडा फोड़ करने वाले पत्रकार बही नितिन जैन और तालिब खान है जिन्होंने बीते साल माध्यमिक शिक्षा मंडल शाहगढ़ की बोर्ड परीक्षा के नकल कांड का वीडियो वायरल किया था।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा जबरन उगाही और अवैध वसूली में। 384 और 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।