*वाहन के शीशे खोलकर ले रहे ठंडक* -

 *नगर निगम द्वारा जनता को गर्मी से राहत देने वाटर फागिंग मशीन से किया जाता रहेगा पानी की फौहारों का छिड़काव* 

*निगमायुक्त ने दीनदयाल चौराहा पहुंचकर फागिंग मशीन का संचालन देखा* 



सागर /ननि/ 25 .5. 2024 सागर में पड़ रही भीषण गर्मी और नौतपा के चलते गर्मी के कारण लोगों का जहां सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है ऐसे में नगर निगम  द्वारा बड़े शहरों की भांति सागर में मोबाइल वाटर फागिंग मशीन से पानी की फौहारों का छिड़काव कर कर लोगों को गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। 



        नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शाम को नगर के प्रमुख चौराहों और भीड़ वाले इलाकों में वाटर फागिंग मशीन लगाकर पानी की फौहारों का छिड़काव कराकर लोगों को गर्मी से राहत दी जा रही है तो नागरिकों द्वारा भी मशीन के सामने खड़े होकर ठंडक का आनंद लिया जा रहा है और नगर निगम द्वारा गर्मी में ठंडक देने के इस प्रयोग का  नागरिक स्वागत कर रहे हैं। 

 *वाहन के शीशे खोलकर ले रहे ठंडक* --मशीन के सामने से जब कोई यात्री बस निकलती है तो बस मशीन के सामने खड़ी हो जाती है और यात्री बस के शीशे खोलकर ठंडक लेते हैं ताकि उनकी बस भी ठंडी हो जाए और उसका आसपास का वातावरण भी ठंडा हो जाए। 

 *बच्चे भी मशीन की फौहारों से ठंडक का भरपूर ले रहे आनंद* छोटे-छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ आकर इस मशीन द्वारा की जा रही ठंडक का भरपूर आनंद ले रहे हैं और खुशी का इजहार कर रहे हैं. 

   *भीषण गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन चलाई जाएगी मशीन* -शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से जनता को राहत देने के लिए चलाई जा रही वाटर फागिंग मशीन का संचालन लगातार जारी रहेगा जब तक कि शहर में भीषण गर्मी पड़ेगी ।इसके अलावा इस मशीन के चलने से आसपास के वातावरण में भी ठंडक खुल जाती है जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस करते हैं साथ ही धूल भी जमीन में आकर बैठती हैं इससे वातावरण भी साफ होता है। 

 सागर में किए गए इस नये प्रयोग का जनता द्वारा भरपूर समर्थन किया जा रहा है और  नगर निगम आयुक्त के इस प्रयोग की सराहना  भी की जा रही है। 

 *गर्मी रहने तक लगातार किया जाएगा पानी की फौहारों का छिड़काव*-नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री दीनदयाल चौराहा पर मशीन का संचालन देखने पहुंचे और उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए इस मशीन से फौहारों का छिड़काव शुरू किया गया है ताकि आम जनता को गर्मी से कुछ राहत मिले और जब तक इस प्रकार की भीषण गर्मी पड़ती रहेगी तब तक इस मशीन से शहर के प्रमुख चौराहों और अन्य स्थानों पर पानी की बौछारों का छिड़काव किया जाता रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!