*हम सभी को केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लेना है : अनुश्री शैलेंद्र जैन*
*विश्व पर्यावरण दिवस पर पेटिंग-रंगोली प्रतियोगता का हुआ आयोजन, पौधारोपण भी किया गया*
सागर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को भोपाल रोड स्थित श्री साईंनाथ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में पेटिंग, रंगोली और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लीगल राइट्स काउंसिल, इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहीं। पर्यावरण संरक्षण थीम पर आयोजित पेटिंग-रंगोली प्रतियोगिता में उन्होंने स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई पेटिंग और रंगोली का अवलोकन किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण करते हुए सभी को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि विकास और आधुनिकता के नाम पर लोग पर्यावरण सहेजने को लेकर असंवेदनशील हो गए हैं। यही कारण है कि इस बार पूरे विश्व में बढ़ते तापमान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत में भी ऐसे कई स्थान रहें जहां पारा 50 डिग्री के पार रहा। इसका एक कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हैं। पौधे लगाकर प्रकृति को होने वाले इस नुकसान से बचाया जा सकता है। इसलिए हम सभी संकल्प लें कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर पर्यावरण को सहेज। पौधे लगाकर उनके संरक्षण के लिए भी हम सभी को संकल्पित रहना है। इस दौरान डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, एमईसी सदस्य मेघा दुबे,आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभय मिश्रा, स्वाति नायक, अनिकेत सिंह आदि उपस्थित रहें।
*प्रतियोगिता में यह रहे विजेता*
पेटिंग प्रतियोगिता: प्रथम शालिनी विश्वकर्मा, द्वितीय संध्या पटेल और तृतीय स्थान पर मोनिका पटेल रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता : प्रथम खुशी दांगी और द्वितीय स्थान पर दीपाली कुर्मी रहीं।
सांत्वना पुरस्कार : अंकित कुर्मी, विवेक लोधी और कुमकुम घोषी को दिया गया।
---------------------