*झील किनारे की जलकुंभी और उसके ढेरो को अलग-अलग टीम लगाकर जल्द साफ करें : शैलेंद्र जैन, विधायक*

 *झील किनारे की जलकुंभी और उसके ढेरो को अलग-अलग टीम लगाकर जल्द साफ करें : शैलेंद्र जैन, विधायक*



*विधायक जैन ने निगमायुक्त के साथ झील सौन्दर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण* 



सागर. शहर की लाखा बंजारा झील के सौंदर्यकरण के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को विधायक शैलेंद्र जैन,  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के साथ संजय ड्राइव से पैदल-पैदल चलकर चकराघाट तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने इंजीनियरों को निर्देश दिए की झील के किनारों को और सुंदर बनाने के लिए थ्री लेयर में पौधों को लगाएं। जिसमें पहली लेयर मे फूल पौधे, दूसरी लेयर में मध्यम ऊंचाई के पौधे और तीसरी लेयर में ऊंचे पौधे लगाए जाएं। ताकि पाथवे पर चलने वालों को छांव मिले, पाथवे को पक्का करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें तथा झील किनारे की जलकुंभी और उसके ढेरो को अलग-अलग टीम लगाकर जल्द साफ करें।


निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने विधायक शैलेंद्र को झील सौन्दर्यीकरण के किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि झील के किनारे बनवाए गए पाथवे के साथ-साथ यहां बच्चों को खेलने के लिए खेल उपकरण, घूमने आने वालों के लिए योग अभ्यास के लिए अलग से योगा डेक बनवाया गया है। बच्चों को क्रिकेट का अभ्यास करने के लिए पिच बनाकर हरि नेट लगवाई जाना है। बास्केटबॉल और वॉलीबॉल का कोड भी बनवाया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी आकर खेल सकेंगे। सूर्य नमस्कार के लिए भी अलग से व्यवस्था कराई जा रही है। पाथवे को पूरा पक्का किया जा रहा है इसके अलावा उसके किनारे -किनारे लाइटे लगवाई गई हैं और फूल-फलदार पौधे भी लगाए गए है। 


*गंगा मंदिर के पास लगेगा राष्ट्रीय ध्वज*

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि गंगा मंदिर के पास राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए ऊंचा पोल भी लग चुका है। साथ ही साथ गणेश घाट से चकराघाट तक झील के किनारे खाली पड़ी शेष भूमि को विकसित करने कार्य किया जा रहा है। तालाब का नजारा देखने के लिए चकराघाट से गणेश मंदिर की बीच लाल पत्थर से आकर्षक छतरी भी बनवाई जा रहीं हैं। जिनमे तीन का निर्माण पूरा हो चुका है, इन छतरियों पर खड़े होकर नागरिक तालाब का नजारा देख सकते है और सेल्फी ले सकेंगे। 

........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!