*जिला प्रशासन निगम प्रशासन एवं सीताराम रसोई परिवार के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाइन क्षेत्र में किया गया पौधारोपण*
*सागर/ 3 जुलाई 2024*/
विश्वभर में बढ़ते तापमान और क्लाइमेट चेंज जैसे प्रभावों को देखते हुये सागर शहर का पर्यावरण बेहतर बनाने के लिये सघन वृक्ष लगाने का अभियान प्रशासन और स्थानीय संगठन मिल कर चला रहे हैं। राहगीरों को गर्मियों में पेड़ की छाया मिले,पक्षियों को बैठने का ठिकाना हो इसके लिए नगर निगम द्वारा जन सहभागिता से शहर में वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं ,सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। इसी तारतम्य मे बुधवार को जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में एवं निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और सीताराम रसोई परिवार के सदस्यों के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाइन क्षेत्र में सेंट्रल बैंक से कुलपति निवास के गेट तक पाथवे पर बकौली व अन्य पेड़ लगाकर वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। इस वृक्षारोपण के दौरान लगाये जा रहे पौधे जल्दी विकसित हों इसे ध्यान में रखते हुये छोटे-छोटे पौधों की अपेक्षा 8 से 10 फीट ऊंचाई के पौधों का रोपण किया गया है। ये पौधे कम समय में जल्दी बड़े होंगे और छाया देने का काम करेंगे। इसके अलावा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं और पौधे जब तक बड़े नहीं हो जाते उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया ।
पौधारोपण के दौरान
*नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री* ने भी सदस्यों के साथ वृक्षारोपण करते हुए कहा कि सीताराम रसोई संस्था द्वारा जो सिविल लाइन चौराहा से तिली चौराहा और शहर के अन्य स्थानों पर छायादार और फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है वह सराहनीय है इसके साथ ही अन्य संस्थाएं और नागरिक भी शहर के पर्यावरण को सुदृण बनाने और वृक्ष लगाने के पुनीत कार्य में आगे आए और अपने आसपास खाली पड़ी जगह पर पौधे अवश्य लगायें, क्योंकि वृक्ष पर्यावरण को प्रदूषित होने से तो बचाते ही हैं बल्कि हमें ऑक्सीजन देते हैं इसीलिए हमारे पूर्वज इन पौधों की पूजा करते थे हमें भी पूर्वजों की परम्परा को आगे बढ़ाना चाहिए इसलिए हम उनकी याद में पौधे अवश्य लगाए।
सीताराम रसोई संस्था परिवार की ओर से *इंजीनियर प्रकाश चौबे* ने बताया कि संस्था द्वारा सिविल लाइन चौराहा से तिली चौराहा और शहर के अन्य स्थानों पर भी छायादार और फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया है ,जिसमें बकौली, बादाम, आम ,चीकू, अमरूद, जैसे पौधों का रोपण किया जाएगा बल्कि उन पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल भी की जाएगी इस दौरान अगर कोई नागरिक पौधों को गोद लेना चाहता है तो वह भी गोद लेकर उस पौधे की देखभाल कर सकते हैं।
*प्रतिदिन किया जाएगा वृक्षारोपण*-
*गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम से तहसीली तरफ किया जायेगा वृक्षरोपण*
श्री प्रकाश चौबे ने बताया कि वृक्षारोपण की बुधवार को शुरुआत की गई है अब यह प्रतिदिन किया जाएगा जिसमें गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से तहसीली की ओर पौधे लगाए जाएंगे। सभी नागरिक इस अभियान में शामिल हों और बड़ी संख्या में वृक्षारोपण स्थल पर पहुँचे।
इस अवसर पर श्री डॉ राजेंद्र चऊंदा, श्री मनोज डेगरे, श्री राजकमल केसरवानी, दिलीप मुखारिया, कृष्ण पाल सिंह ठाकुर, श्री राजेश गुप्ता, श्री प्रभात जैन के साथ अन्य सदस्य और नागरिकगण उपस्थित थे।