एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन, सेना, वन विभाग के संयुक्त प्रावधान में वृहद स्तर पर किया गया पौधा रोपण
33 हजार पौधे रोपे जाएंगे
सागर 04 जुलाई 2024
एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन सेवा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज उदयपुरा ग्राम की वन भूमि पर 2500 पौधो को कलेक्टर श्री दीपक आर्य, मेजर जनरल श्री केटीजी कृष्णन, ब्रिगेडियर श्री राजन ए.बाई एवं कमांडेंट कर्नल अजीत सिंह, डीएफओ साउथ श्री महेंद्र प्रताप सिंह सहित सेना, वन विभाग एवं स्कूली छात्र छात्राएं और अधिकारियों द्वारा पौधे रोपे गये।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन वन विभाग एवं आर्मी के द्वारा 33000 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत आज वृक्षारोपण का आयोजन भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सागर के प्रयास से परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना में प्रभावित वनभूमि के बदले क्षतिपूरक वनीकरण हेतु राजस्व भूमि प.ह.नं. 115, खसरा नं.-01/02, रकवा 21.594 हे. वैकल्पिक वृक्षारोपण उदयपुरातिवारी में 2500 पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत सागर जिले में लगातार पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जो की लगातार किया जाता रहेगा। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है की सभी अपनी मां, पिता अपने परिजना,ें अपने जन्मदिन, अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख अवश्य करें।
इस अवसर पर सेना के अधिकारी, सैनिकों के परिवार के सदस्य तथा रेखा पटैल, एस.डी.ओ. दक्षिण सागर, रवि सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी, आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।