हम होंगे कामयाब अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सागर पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आयोजन*

 *

 

 


 

 

मध्य प्रदेश शासन प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत  रहता है इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार सागर पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया
हम होंगे कामयाब अभियान पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य  महिलाओ की सुरक्षा हेतु सभी तरह के प्रयास विभिन्न संस्थाओं द्वारा करना है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा सागर  पुलिस के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियो के साथ साथ  चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम शामिल रही कार्यक्रम में उपस्थित सहभागियों को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा व सम्मान हेतु चलाए जा रहे हम होगें कामयाब अभियान से अवगत करवाया । सभी सहभागियों को जेंडर आधारित भेदभाव को मिटाने, महिला व पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिये जागरूक करते हुए, सभी को बालिकाओं व महिलााओं के साथ किसी तरह का मानसिक व शारीरिक शोषण या हिंसा न हो इसके लिये परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करने के लिए हम सभी मिलकर योगदान देगें आदि बातों के लिये प्रेरित किया गया।

    साथ ही बच्चों को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों व उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी और उन्हें नषा मुक्ति अभियान के तहत नषे के दुष्पपरिणामों से भी अवगत करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में  शासन की मंशानुरूप हम होंगे कामयाब पखवाड़ा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर सभी को अवेयर करने हेतु निर्देशित किया गया
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा,उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सागर श्री अजय सनकत,महिला बाल विकास से बृजेश त्रिपाठी महिला बाल विकास अधिकारी एवं विशेष किशोर इकाई से ज्योति तिवारी व समस्त बाल कल्याण अधिकारी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!