सागर। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्टर परिसर में लगे एक पेड़ पर एक महिला फांसी लगाने का प्रयास करने लगी। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही दौड़कर महिला को पकड़ लिया। महिला ने रोते हुए बताया कि उसकी जमीन पर छल कपट पूर्वक कब्जा कर लिया गया। 10 साल से उसके पति का भी पता नहीं है कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ इस वजह से आत्महत्या करने मजबूर हुई।दरअसल भूरी बाई पति सुखलाल अहिरवार उम्र 44 साल निवासी ग्राम बसाहरी है। महिला ने बताया कि गांव के ही धनिया बंजारन ने मेरे पति सुखलाल को झांसे में लेकर मेरी 2 एकड़ जमीन अपने नाम करा ली, जबकि मैंने जमीन नहीं बेची है। महिला ने बताया कि लगभग 10 साल से मेरे पति का भी कोई अता-पता नहीं है। कई बार अधिकारियों से कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन मेरे मामले में कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे मजबूर होकर आज मैं आत्महत्या करने विवश हुई। महिला ने सागर कलेक्टर कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से उसकी जमीन वापिस दिलाने और उसके पति को खोजने की गुहार लगाई है।
कलेक्टर जनसुनवाई में फिर आत्महत्या का प्रयासः पेड़ पर रस्सी बांधकर पीड़ित महिला ने गले में लगाया फंदा, 10 साल से शिकायत के बाद भी नहीं मिला न्याय
0
दिसंबर 03, 2024
Tags