‘ठक-ठक गैंग’ का खुलासा: पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार, एक्सीडेंट के बहाने देते थे वारदात को अंजाम

 


इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने ठक-ठक गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो की आम व्यक्ति को आपराधिक घटनाओं में फंसाने के साथ ही एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आजाद नगर और खजराना में रहने वाले युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि, जोर जबरदस्ती आपराधिक घटनाओं में फंसाने और गाड़ी से टक्कर लगने के बहाने ठगी की वारदात करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई और वर्दी के बिना घटनास्थल के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी तो गैंग के सदस्य तक भी पहुंच गए और उनसे जानकारी लेने लगे थे। उसी आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है।गैंग के सदस्यों द्वारा कटनी के रहने वाले 23 साल के युवक को बस से उतार कर 10 हजार ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। साथ भी छेड़छाड़ के प्रकरण में फंसाने की धमकी दी थी। वहीं एक अन्य युवक के साथ भी गाड़ी को टक्कर मारकर रुपए ठगे थे। फिलहाल पुलिस ने अशरद, सलमान, शाहरुख, आवेश, साहिल को पकड़ा है। आरोपियों ने 70 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाए गए हैं, जिसके ट्रांजैक्शन की जांच कराई जा रही है। वहीं जिस नंबर के माध्यम से ट्रांसफर कराए जाते थे उस नंबर के संचालक अशोक यादव की भी पुलिस तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!